Thursday, April 17, 2025

रोशनी से जगमगाई कुतुब मीनार, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी’ का किया गया आयोजन

नई दिल्ली। दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर कुतुब मीनार पर बुधवार को लोकतंत्र का उत्सव ‘इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रति लोगों में वोटिंग के लिए जागरूकता फैलाना और चुनाव में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम के तहत कुतुब मीनार पर लेजर लाइट शो के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख को प्रदर्शित किया गया और मतदाताओं से वोटिंग की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एलिस वाज (आईएएस), मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जिला दक्षिण के युवा प्रतीक सतेंद्र और थर्ड जेंडर दीपिका भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारत की विविधता को दर्शाया, जिसमें विभिन्न नृत्य रूपों और संगीत का प्रदर्शन किया गया।

उपस्थित सभी लोगों ने ‘5 फरवरी 2025 को वोट जरूर डालें’ की शपथ ली और दिल्ली विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड’ पहल के तहत दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जागरूकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी मेकला चैतन्य और जिला दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में हुआ। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का आगाज हो चुका है और 5 फरवरी को मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में आज ऐतिहासिक धरोहर कुतुब मीनार पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लेजर शो के माध्यम से मतदान की तारीख को प्रदर्शित किया गया, ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली सरकार के इन मंत्रियों को मिला नया आवास, जानें कौन रहेगा कहां?

जिला निर्वाचन अधिकारी मेकला चैतन्य ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि आज ‘इल्यूमिनेटिंग डेमोक्रेसी’ का आयोजन कुतुब मीनार के सामने किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के लोगों को यह संदेश पहुंचाना था कि 5 फरवरी को मतदान का दिन है, वोट जरूर करें। पोलिंग स्टेशन पर आपका अनुभव बहुत स्मूथ बनाने के लिए हम कई प्रयास और कोशिशें कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य नागरिकों, खासकर युवाओं को मतदान के महत्व और इसके प्रभाव को समझाने के लिए प्रेरित करना है। ये स्वीप (सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वालों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर समुदाय को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित किया गया। हम 5 फरवरी तक इस अभियान को जारी रखेंगे, ताकि सभी नागरिक अपने वोट का अधिकार सही समय पर इस्तेमाल कर सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय