मेरठ। सड़क हादसे के बाद सरकारी पिस्टल और उसके कारतूस गुम होने के मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सिपाही नीरज सैनी को निलंबित कर दिया। पिस्टल और कारतूस का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर जांच में लगी है।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
गंगानगर निवासी सिपाही नीरज सैनी की ड्यूटी शास्त्रीनगर निवासी बार संचालक सतीश तेवतिया की सुरक्षा में लगी थी। गत बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे नीरज ड्यूटी से घर लौट रहा था। गंगानगर एक्सटेंशन में बाग के पास उसकी बाइक सड़क पर अचानक से आए घोड़े से टकरा गई। घोड़े की मौत हो गई। जबकि नीरज सड़क पर गिरकर घायल हो गया। किसी तरह वह उठकर एच-ब्लॉक स्थित देव अनंत हॉस्पिटल पहुंचा। वहां चेहरे व हाथ पर पट्टी कराई। जब वह घर पहुंचा तो उसकी सर्विस पिस्टल गुम थी। नीरज ने सुबह मामले की जानकारी पुलिस लाइन में दी।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
भावनपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल पर तलाश की, लेकिन पिस्टल नहीं मिली। पुलिस ने पास में एक कॉलेज के गेट पर लगे दो कैमरे की फुटेज देखी। इसके बाद उससे आगे एक होटल के बाहर लगे कैमरों की फुटेज भी चेक की। हॉस्पिटल में भी टीम ने फुटेज जांची और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ की थी। फुटेज में नीरज अकेले ही बाइक से हॉस्पिटल आता दिखाई दिया था। सिपाही की ओर से भावनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिस्टल गुम होने को ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने सिपाही पर कार्रवाई कर दी।