Tuesday, April 29, 2025

मेरठ एसएसपी ने बदल दिए पांच थानेदार, दो को किया लाइन हाजिर

मेरठ। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पांच थानेदारों को बदली दिया है। जबकि दो थाने भावनपुर और फलावदा के थानेदारों को लाइन हाजिर किया है। प्रतिकूल प्रविष्टि मिलने के चलते ब्रह्मपुरी थाने के प्रभारी को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है। महिला थाना प्रभारी को भी लापरवाही के चलते मानीटरिंग सेल भेजा गया है। पल्लवपुरम थाना प्रभारी को भी प्रतिकूल प्रविष्टि मिलने के चलते सिविल लाइन थाने का एसएसआई बनाया है। 9 चौकी प्रभारियों को भी बदला गया है।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

एसएसपी ने बताया कि भावनपुर के जयभीम नगर में होशियार सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया था। बाद में मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की, होशियार सिंह की कुछ दिनों बाद मौत हो गई। मामले में डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने भी एसएसपी को जांच के निर्देश दिए। इसके चलते भावनपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। फलावदा थाने के प्रभारी दिनेश पाल सिंह भी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे थे। इन्हें भी लाइन भेजा गया।

अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव

[irp cats=”24”]

 

2023 में ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजीव सिंह को तत्कालीन आईजी नचिकेता झा ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी। इसकी जांच पूरी होने के बाद इनको थाने से हटाया गया है। कार्य में लापरवाही के चलते महिला थाना प्रभारी आदेश कौर को मानीटरिंग सेल का प्रभारी बनाया है। थाना प्रभारी पल्लवपुरम मुनेश सिंह को भी आईजी ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के चलते हटाया है। साइबर थाने से रमाकांत पचौरी को ब्रह्मपुरी थाने का प्रभारी बनाया है। सीता कुमारी को महिला थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एएचटीयू प्रभारी को पल्लवपुरम थाना प्रभारी बनाया है। अपराध शाखा में तैनात अतुल कुमार को इंचौली थाने का प्रभारी बनाया है। कंकरखेड़ा थाने में तैनात एसएसआई दिव्य प्रताप सिंह को मुंडाली थाने का प्रभारी बनाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय