Monday, April 14, 2025

बिजनेसमैन से जबरन वसूली के आरोप में शिवसेना यूबीटी के नेता स्वप्निल बांदेकर समेत चार लोग गिरफ्तार

पालघर। बिजनेसमैन से जबरन वसूली के आरोप में पुलिस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता स्वप्निल बांदेकर और अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नवघर पुलिस ने एक बिजनेसमैन से जबरन वसूली करने के आरोप में ये कार्रवाई की है। नवघर पुलिस के अनुसार, स्वप्निल बांदेकर और उसके गिरोह के सदस्य हिमांशु राजेंद्र शाह, किशोर और नितिन एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के लिए दबाव बना रहे थे।

बसंत पंचमी पर किसी भी स्तर पर चूक की कोई गुंजाइश नहीं: योगी

मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) की नवघर पुलिस ने बिजनेसमैन (34) की शिकायत पर मीरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बिजनेसमैन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नवघर थाने में बीएनएस की धारा 308(2), 308(3), 308(4), 352, 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था। बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 10 करोड़ रुपये की मांग की। कई दौर की चर्चा के बाद 1.25 करोड़ रुपये में देने के लिए तय हुए। उन्होंने उसे मीरा रोड के नवघर इलाके में एक होटल में बुलाया।

महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु

हिमांशु शाह पैसा लेने के लिए नवघर पहुंचा और पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पैसे लेने के बाद हिमांशु ने बांदेकर और उसके अन्य सहयोगियों को आगे की बैठकों के लिए उन्हें हरी झंडी देने के लिए सूचित किया।

 

मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

लेकिन त्योहार के कारण नालासोपारा में बुलाया, जिसके बाद शनिवार देर रात सभी आरोपी वहां पहुंचे थे। तभी पुलिस ने अन्य तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Tahawwur Rana, एनआईए को मिली आतंकी तहव्वुर राणा की 18 दिन की रिमांड, अदालत ने सुनाया फैसला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय