सहारनपुर (नानौता)। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक की तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रही थी। पुलिस ने नगर के मोहल्ला शेखजादान निवासी हसीन पुत्र जाबिर को पकड़कर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है।
https://royalbulletin.in/inspector-was-suspended-to-be-suspended-after-suspension-of-tea-the-shop-opened-shop/291076
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को डराने-धमकाने के लिए अपने पास तमंचा रखता है। इसी मकसद से तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर वायरल की गई थी। पुलिस ने हसीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।