गाजियाबाद। गाजियाबाद में आज एक हादसा हो गया। जहां लोनी थाना क्षेत्र के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में बनी एक फैक्टरी में आग लग गई है।
https://royalbulletin.in/inspector-was-suspended-to-be-suspended-after-suspension-of-tea-the-shop-opened-shop/291076
कोतवाली क्षेत्र के रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी की छत पर रखा बॉयलर धमाके के साथ फट गया। धमाका होने से छत की टीन और दीवार गिर गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
https://royalbulletin.in/police-soldier-raped-a-minor-from-mobile-video-was-raping-by-threatening/291082
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी की छत पर बॉयलर मशीन रखी हुई थी। देर रात अचानक बॉयलर फट गया और आग लग गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।
https://royalbulletin.in/betel-nut-killer-of-woman-murder-case-arrested-in-police-encounter-in-muzaffarnagar/291009
अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक पानी के टैंकर से आग पर काबू पाया। एसीपी ने बताया मामले में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।