Tuesday, February 4, 2025

यूपी पुलिस के सिपाही ने पेश की मिशाल, पांच लाख रुपये और कार लौटाई, एक रुपये में की शादी

सहारनपुर (तीतरों)। ग्राम रादौर निवासी यूपी पुलिस के सिपाही अंकुश ने दहेजलोभियों के सामने मिसाल पेश की है। शादी में दहेज के रूप में मिले पांच लाख रुपये और कार वापस लौटा दी, जिसके बाद शगुन के तौर पर एक रुपया लिया। रादौर निवासी रोहिताश सिंह के बेटे अंकुश की शादी गांव नशत्तरपुर साठौली निवासी ग्राम प्रधान महक सिंह की पुत्री स्वाति पंवार के साथ हुई।
https://royalbulletin.in/betel-nut-killer-of-woman-murder-case-arrested-in-police-encounter-in-muzaffarnagar/291009
शादी में टीके के समय दुल्हन पक्ष की तरफ से पांच लाख रुपये दिए। इसके साथ कार भी दी गई, लेकिन दूल्हे ने इसे सामाजिक बुराई बताते हुए विनम्रता के साथ दुल्हन पक्ष को दहेज की रकम और कार लौटा दी। दूल्हा अंकुश कुमार यूपी पुलिस में जनपद बिजनौर में सिपाही के पद पर तैनात है, जबकि दुल्हन स्वाति पंवार ने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है।
https://royalbulletin.in/inspector-was-suspended-to-be-suspended-after-suspension-of-tea-the-shop-opened-shop/291076
रादौर निवासी रोहिताश सिंह के बेटे अंकुश की शादी गांव नशत्तरपुर साठौली निवासी ग्राम प्रधान महक सिंह की पुत्री स्वाति पंवार के साथ हुई। शादी में टीके के समय दुल्हन पक्ष की तरफ से पांच लाख रुपये दिए। इसके साथ कार भी दी गई, लेकिन दूल्हे ने इसे सामाजिक बुराई बताते हुए विनम्रता के साथ दुल्हन पक्ष को दहेज की रकम और कार लौटा दी। दूल्हा अंकुश कुमार यूपी पुलिस में जनपद बिजनौर में सिपाही के पद पर तैनात है, जबकि दुल्हन स्वाति पंवार ने स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है।
https://royalbulletin.in/ips-officer-of-moradabad-told-himself-that-kalki-avatar-was-claimed-to-make-the-dead-mice-alive/291064
दूल्हे का पिता रोहिताश सिंह उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक हैं। बहन केंद्रीय विद्यालय मध्यप्रदेश में लेक्चरार है। परिवार के आठ लोग सरकारी सेवा में हैं। क्षेत्र में दूल्हे के इस फैसले की सभी सराहना कर रहे हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय