मेरठ। कंकरखेड़ा के खिर्वा रोड पावली खुर्द के जंगल में रविवार शाम सात बजे बागपत जिले के सिंघावली अहीर गांव निवासी हरबीर (55) के कंधे में संदिग्ध हालात में गोली लग गई। हरबीर का आरोप है कि बाइक सवार दो हमलावर गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि घायल पर हत्या सहित 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह हत्या के मामले में 18 जनवरी को जमानत पर जेल से बाहर आया है। पुलिस के अनुसार हरबीर हरबीर अपने एक दोस्त के साथ खिर्वा रोड पर पावली खुर्द के जंगल में शराब पी रहा था। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में कंधे में गोली लगने से हरबीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में हरबीर ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ खड़ा होकर शराब पी रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायरिंग कर दी। एक गोली उसके कंधे पर लगी। दोनों बदमाश सरधना की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने घायल को हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घायल दो लोगों पर गोली मारने का आरोप लगा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी