मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व मंडी क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या और एक युवक पर जानलेवा हमले के प्रकरण में पीयूष सारंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नई मंडी पुलिस इस मामले में दो युवकों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
उल्लेखनीय है कि देर तीन दिन पहले रात में थाना नई मंडी क्षेत्र में टिकैत चौक से आगे अग्रसेन विहार रोड पर स्थित कुसुम हास्पिटल के हमलावरों ने बाइक सवार सामने दो युवकों को घेरकर फायरिंग की थी, जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हुई थी। मृतक युवक की पहचान मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी विशाल देशवाल के रुप में हुई, जबकि घायल युवक अनुज कुमार लाटियान निवासी अग्रसेन विहार था।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व सीओ मंडी रुपाली राव के नेतृत्व एक हत्यारोपी योगराज त्यागी को गिरफतार किया गया था, जबकि दूसरे को आज गिरफ्तार किया गया है।