नोएडा। नोएडा में आज दिन-दहाड़े पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना फेस-3 पुलिस और कार सवार शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के कारण एक बदमाश घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके फरार हुआ दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तंमचे, कारतूस और बिना नम्बर प्लेट की बलेनो कार कार बरामद हुई है।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 पुलिस आज गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बलेनो कार बिना नम्बर प्लेट को रूकने का इशारा किया। जिसपर कार सवार व्यक्ति नहीं रूके और तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार व्यक्ति स्वयं को घिरता देखकर पर्थला की तरफ सर्विस रोड पर बनी ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगे और सामने से भी पुलिस टीम को आता देखकर उनके द्वारा कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान आजाद उर्फ अनुम बैंसला पुत्र सुभाष निवासी मामूरा सेक्टर-66 नोएडा के रूप में हुयी है। दूसरे अभियुक्त हितेश उर्फ मोनू पुत्र रमेश चौहान निवासी मामूरा को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तंमचे मय 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस तथा एक कार बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।