नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम ने सोमवार को ग्राम नलगढ़ा सेक्टर-166 एवं 167 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जल व सीवर विभाग के महाप्रबन्धक, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सीईओ को कई जगहों पर गंदगी मिलने के साथ ही पर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद कोई कार्ययोजना तैयार न करने तथा प्रगतिरत कार्यों की संतोषजनक प्रगति न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधक जल-2 का वेतन रोकने तथा प्रबन्धक मौ. अनस को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही उप निदेशक उद्यान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित विभाग के आला अफसरों को दिए।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
सेक्टर 166-167 के मध्य वाली रोड़ पर सीवर लाईन डाले जाने का जो कार्य चल रहा है। सीईओ को निरीक्षण में उसकी प्रगति धीमी मिली। वहीं सेक्टर-136 में डाली गयी पानी की लाईन का निरीक्षण किया। मौके पर कार्य बन्द पाया गया। यह कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। मौके पर लाईन डालने के लिए जो खुदाई की गई है उन गढ्डों को भरा तक नहीं गया है। कार्य भी अच्छी गुणवत्ता के साथ नहीं कराया गया है।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
इस संबंध में सीईओ द्वारा विगत एक वर्ष से अधिक समय से जल एवं सीवर विभाग के अधिकरियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था कि नोएडावासियों को पीने की पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्यवाही की जाए। संबंधित अधिकारियों द्वारा इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है। इससे शहरवासियों के लिए जलापूर्ति में विलंब हो रहा है। निर्देशों के बावजूद कोई कार्ययोजना तैयार न करने तथा प्रगतिरत कार्यों की संतोषजनक प्रगति न होने के कारण वरिष्ठ प्रबन्धक जल-2 पीसी सेन का वेतन रोकने तथा संबंधित प्रबन्धक मौ. अनस को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश सीईओ द्वारा दिये गये।
इसके अलावा सीईओ द्वारा सिविल कार्यों की समीक्षा के लिए विगत दिनों एक्सप्रेस वे, सेक्टर-136-137 एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें सेक्टर-137 के चौराहे का उचित अनुरक्षण एवं रखरखाव करने के निर्देश उप महाप्रबन्धक सिविल को दिये गये थे। आज उक्त स्थल के पुनः निरीक्षण के दौरान चौराहा पूर्ववत अव्यवस्थित स्थिति में सीईओ को मिला। जिसके लिए उन्होने उप महाप्रबन्धक सिविल को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया। वहीं एक्सप्रेस वे पर उगी झाड़ियों तथा पेड़ों की कटाई के उपरान्त उनका वेस्ट मौके से न उठाने पर संबंधित उप निदेशक उद्यान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सीईओ के कड़े रूख से प्राधिकरण अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।