नोएडा। नोएडा स्थित सामाजिक संस्था सनशाइन सोसाइटी ने 13 अप्रैल को पंचशील बालक इंटर कॉलेज में अपने वार्षिकोत्सव एवं स्पॉन्सर चाइल्ड मीट 2025 का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और भावनात्मक उत्साह के साथ किया।
इस वर्ष की थीम “मुझे भी पढ़ना है, मुझे भी बढ़ना है” संस्था के उस मूल उद्देश्य को उजागर करती है, जिसमें हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार और आगे बढ़ने का समान अवसर देने का संकल्प निहित है।
फिलहाल, नोएडा, गाजियाबाद और इंदिरापुरम के विभिन्न स्कूलों में 250 से अधिक बच्चे संस्था की मदद से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और 150 से अधिक बच्चे नियमित रूप से आफ्टर-स्कूल स्टडी सपोर्ट का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से कई बच्चों ने हाल ही में अपनी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत की है, जो यह दर्शाता है कि शुरुआत कभी भी की जा सकती है।
“ब्रिजिंग गैप्स, कनेक्टिंग जनरेशन्स” की सोच को साकार करते हुए इस आयोजन में बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयंसेवकों और शुभचिंतकों ने मिलकर एक सुंदर, सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण तैयार किया।
कार्यक्रम की शुरुआत नोएडा के दो प्रमुख स्थानों से बच्चों के उत्साहपूर्ण आगमन से हुई, जहां से कुल पांच बसों में बच्चे आयोजन स्थल पहुंचे। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे इन बच्चों ने पंजीकरण के बाद विभिन्न खेलों और मनोरंजक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनका संचालन स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।
इसके पश्चात सभी बच्चों और अतिथियों के लिए स्वादिष्ट दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसे एक शुभचिंतक ने प्रायोजित किया। भोजन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दी गई दो प्रस्तुतियां भावनात्मक और सराहनीय रहीं, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन सहज, जीवंत और प्रभावशाली रहा। अंत में सभी बच्चों को स्कूल बैग, चिप्स और हेल्थ ड्रिंक्स उपहार स्वरूप भेंट किए गए, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई।
पर्यावरण के प्रति सजगता दिखाते हुए कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगी कागज़ की झालरों से सजाया गया और आयोजन को प्लास्टिक-मुक्त तथा न्यूनतम कचरा उत्पन्न करने वाला बनाया गया।
यह वार्षिकोत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा प्रेरक आयोजन रहा जिसने यह सिद्ध कर दिया कि जब समाज साथ आता है, तो हर बच्चे की ज़िंदगी रोशन की जा सकती है।