मेरठ। थाना बहसूमा पुलिस ने जानलेवा हमला के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
बहसूमा थाना में महक सिंह पुत्र जगदीश, गौरव पुत्र महक सिंह व रितिक पुत्र महक सिंह नि0गण ग्राम-झुनझुनी थाना बहसूमा मेरठ ने सुभाष पुत्र दयाचन्द, सोनू पुत्र सुभाष, रजत पुत्र सुभाष,संजय पुत्र अगरे,सागर पुत्र संजय,राजकुमार पुत्र अगरे,आँसू पुत्र राजकुमार,अंशुल पुत्र राजकुमार और सौरभ पुत्र नामालूम के खिलाफ धारदार हथियार लाठी डण्डों, सरिया, बलकटी आदि से हमला करने और गाली-गलौच की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मारपीट में पीड़ित को गम्भीट चोटें आयीं थी। आरोपी जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गए थे। मुकदमा में विवेचनात्मक कार्यवाही एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर धाराओं की वृद्धि की गई थी। थाना बहसूमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमा में फरार चल रहे आरोपी संजय पुत्र अगरे उर्फ अगर सिंह को ग्राम गणेशपुर से ग्राम-भण्डौरा की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा गुरमीत उर्फ रजत पुत्र सुभाष को ग्राम झुनझुनी के रास्ते से गिरफ्तार किया गया।