मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से स्मैक बरामद की गई है। एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार मेरठ में एसपी सिटी के निर्देशन में सीओ ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण व थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर स्मैक तस्कर अजय उर्फ अज्जू निवासी ईश्वरपुरी थाना देहलीगेट जनपद मेरठ को शास्त्री की कोठी के पास जिया शूज की तरफ से गिरफ्तार किया गया है।
स्मैक तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से नौ ग्राम 20 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुआ। स्मैक तस्कर के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में आवश्यक कार्यावाही की जा रही है।