मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आज संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और भारतीय लोकतंत्र के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता द्वारा माल्यार्पण से हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे जिनके पास लगभग 32 डिग्रियाँ थीं और वे पहले भारतीय थे जिन्होंने विदेश जाकर अर्थशास्त्र में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की। उन्हें संस्कृत, अंग्रेज़ी और पाली सहित 9 भाषाओं का गहन ज्ञान था।”
इसके उपरांत विश्वविद्यालय में स्थापित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री धीरेंद्र कुमार वर्मा, शोध निदेशक प्रोफेसर बीरपाल सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, प्रोफेसर रमाकांत, मीडिया सेल प्रभारी प्रोफेसर मुकेश शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र गोयल, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप, मीडिया सेल सदस्य श्री मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, इंजीनियर मनोज कुमार, श्री सर्वोत्तम शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इससे पूर्व आंबेडकर छात्रावास में भी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रावास परिसर में 30 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश कुमार, डॉक्टर यशवेंद्र वर्मा, डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप इंजीनियर प्रवीण पवार, मितेंद्र कुमार गुप्ता तथा छात्रावास के अनेक छात्र मौजूद रहे।