नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपराह्न 15.00 बजे तक औसतन 46.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के मादीपुर में एक मतदान केन्द्र पर वीवीपैट में गड़बड़ी के कारण करीब 15 मिनट तक मतदान प्रकिया रुकी रही। कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने इसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
योगी सरकार का फैसला, प्रदेश में होगी आर्थिक गणना, पता चलेगी छोटे व्यापारियों की सही स्थिति
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सीलमपुर में मुस्लिम महिलाओं पर बुर्के पहनकर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक एवं उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अपराह्न 15.00 बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिलावार सबसे अधिक 52.73 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि नयी दिल्ली में 43.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:
जिला…………………..मतदान प्रतिशत (औसतन)
मध्य दिल्ली…………………43.45 प्रतिशत
पूर्वी दिल्ली…………………..47.09 प्रतिशत
नयी दिल्ली…………………..43.10 प्रतिशत
उत्तर दिल्ली………………….46.31 प्रतिशत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली……………52.73 प्रतिशत
उत्तर-पश्चिम दिल्ली…………46.81 प्रतिशत
शाहदरा……………………….49.58 प्रतिशत
दक्षिणी दिल्ली………………..44.89 प्रतिशत
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली…………..43.91 प्रतिशत
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली……….48.32 प्रतिशत
पश्चिमी दिल्ली……………….45.06 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी में पहले आठ घंटे में मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 39.05 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के दो राज्यों की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज ही मतदान हो रहा है।तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) विधान सभा सीट के लिए अपराह्न तीन बजे तक 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।