जानसठ. थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर के निकट पानीपत खटीमा राजमार्ग पर बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मीरपुर निवासी युवक जनमेजय सिद्धू पुत्र स्व0 संजीव कुमार सिद्धू आयु 24 वर्ष जानसठ से बाइक द्वारा वापस अपने घर की ओर मीरापुर जा रहा था रास्ते में जैसे ही वह सालारपुर गांव के निकट पहुंचा तो अचानक अज्ञात वाहन से टकरा गया जिससे उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनंद-पणन में उसे जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही युवक के घर में कोहराम मच गया, विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मृतक युवक अपनी बहनों का इकलौता भाई था ।