मेरठ। विभिन्न यंत्रों के चयन हेतु 11 फरवरी को विकास भवन सभागार में किया जा रहा ई-लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने दी है।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने संबंधित अधिकारियों व कृषक को पत्र प्रेषित करते हुये बताया कि कृषि निदेशालय(अभियंत्रण अनुभाग), उप्र कृषि भवन लखनऊ के पत्र द्वारा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पार्ट-3 एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्डयू पार्ट-4 में विभिन्न यंत्रो के चयन हेतु ई-लॉटरी का आयोजन दिनांक 10 या 11 फरवरी 2025 को करवाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुये है।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
इसके अनुपालन में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पार्ट-3 एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्डयू पार्ट-4 में विभिन्न यंत्रो के चयन हेतु ई-लॉटरी का आयोजन दिनांक 11 फरवरी 2025 अपरान्ह 01.00 बजे से विकास भवन सभागार मेरठ में किया जा रहा है। उन्होने संबंधित से विकास भवन सभागार में आयोजित ई-लॉटरी में ससमय प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।