पटना। वक़्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आफताब आलम ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आंदाेलन जारी रखने की बात कही है। साेमवार काे रिपब्लिक होटल में “वक्फ की सुरक्षा, समाज की सुरक्षा” शीर्षक पर चर्चा करते हुए उन्हाेंने कहा कि वक्फ अल्लाह की अमानत है और इसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। ये बिल न सिर्फ वक्फ संपत्ति का मसला है, बल्कि ये हमारे संविधान पर भी हमला है।
उन्होंने कहा कि देश में एक बहुत ही गंभीर स्थिति पैदा हो गई है जिसने मुस्लिम समुदाय को असुरक्षा की स्थिति में धकेल दिया है क्योंकि सरकार वक्फ संशोधन विधेयक के माध्यम से वक्फ संपत्तियों को हड़पने की पूरी कोशिश कर रही है। वक्फ विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट कानून बनाने के उद्देश्य से इस को आगामी सत्र में संसद में पेश की जाएगी। यह वक्फ संपत्तियों को अपने षडयंत्र के तहत लाने की केंद्र सरकार की सोची-समझी साजिश है, जो संविधान के खिलाफ है। इस वक्फ संशोधन विधेयक के प्रावधान बहुत ही नापाक हैं जैसे उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ का पंजीकरण, वक्फ बोर्ड में गैर-मुसलमानों को शामिल करना, वक्फ ट्रिब्यूनल को अमान्य करना और वक्फ मामलों में न्यायपालिका के रूप में जिला कलेक्टर को अधिकार देना आदि।
वक्फ की सुरक्षा, ‘समाज सुरक्षा’ अभियान के दौरान एसडीपीआई की ओर से बिहार में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 20 फरवरी गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में विशाल जनसभा होगी। एसडीपीआई प्रत्येक नागरिक से इन विरोध सभाओं में भाग लेने और सरकार की असंवैधानिक और फासीवादी साजिशों के खिलाफ इस संघर्ष और आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील करती है। माैके पर एसडीपीआई के अन्य सदस्य माैजूद रहे।