Tuesday, February 11, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए 3 IAS और 25 PCS अफसरों की तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए 3 IAS और 25 PCS अफसरों की तैनाती की है।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

यूपीपीसीएल चेयरमैन IAS आशीष गोयल को 28 युवा अफसरों की टीम के साथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 17 फरवरी तक और भी अफसरों की तैनाती की जाएगी। संयुक्त मजिस्ट्रेट और एडीएम स्तर के कई अफसर कुंभ में सेवाएं देंगे।

IAS अधिकारी:

राल्लापल्ली जगत साई (संयुक्त मजिस्ट्रेट, बाराबंकी) शाश्वत त्रिपुरारी (संयुक्त मजिस्ट्रेट, अलीगढ़) कंडारकर कमल किशोर (संयुक्त मजिस्ट्रेट, मेरठ) जिम्मेदारी सौंपी गई है।

PCS अधिकारी:

  • ADM न्यायिक

    सुभाष सिंह (बागपत),शिवनारायण (हाथरस),परमानंद झा (शामली) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • ADM नमामि गंगे

    मदन मोहन वर्मा (बांदा),योगेंद्र कुमार (झांसी) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • सचिव विकास प्राधिकरण

    आदित्य कुमार प्रजापति (मुजफ्फरनगर) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • OSD प्राधिकरण

    अभिषेक पाठक (ग्रेटर नोएडा),क्रांति शेखर सिंह (नोएडा) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • SDM तैनात अधिकारी

    राजेश चंद्र (हमीरपुर),आशुतोष कुमार राय (रायबरेली),रतन (आगरा),संजीव कुमार शाक्य (आगरा),चंद्रेश कुमार (गाजियाबाद),कुमार चंद्रबाबू (सीतापुर),शैलेंद्र मिश्रा (सीतापुर),अशोक कुमार (मऊ),सुरेंद्र कुमार (सहारनपुर),संजीव सिंह (मुजफ्फरनगर),प्रवीण कुमार (मुजफ्फरनगर),जयेंद्र सिंह (मुजफ्फरनगर),कार्तिकेय सिंह (लखीमपुर),देवेंद्र प्रताप सिंह (उन्नाव),प्रमेश श्रीवास्तव (उन्नाव) को  जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

योगी सरकार ने युवा अफसरों को कुंभ में लगाया है ताकि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। कुंभ मेले में विद्युत, जल आपूर्ति, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, और अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए ये अधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय