नयी दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की शुरुआत की, लेकिन कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे।
अनिल विज ने हाईकमान को दिया नोटिस का जवाब, बोले मीडिया में कैसे लीक हुआ नोटिस, होनी चाहिए जांच
बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से सदन चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि आप नियोजित तरीके से गतिरोध पैदा करना चाहते है, यह अच्छी परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि आप प्रश्नकाल में महत्वपूर्ण विषयों को नहीं लाने देना चाहते हैं। आप चर्चा नहीं करना चाहते हैं। अध्यक्ष ने आग्रह करते हुए कहा कि संसद की मर्यादा और परंपरा बनाकर रखें।
अध्यक्ष के आग्रह के बाद भी हंगामा नहीं रुका, तब सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।