नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को आयोजित एक समारोह में उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने लोकसभा आम चुनाव 2024 और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान चुनावी प्रक्रिया में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित अधिकारियों को सम्मानित किया।
चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार, एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा, एलजी के प्रधान सचिव आशीष कुंद्रा, प्रधान सचिव, गृह श्री ए. अनबरसु, दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज और विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
यह पुरस्कार कई श्रेणियों में दिए गए, जिनमें वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करना, आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का प्रवर्तन, आईटी नवाचार, सोशल मीडिया निगरानी, चुनावी आउटरीच और मीडिया प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन शामिल है। एलजी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में समग्र चुनाव संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी आर एलिस वाज को सर्वोत्तम चुनावी प्रथाओं के लिए राज्य पुरस्कार प्रदान किया।
इसी क्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष श्रेणी के पुरस्कारों में, राजेश कुमार (विशेष सीईओ) को वैधानिक प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया। सचिन राणा, आईएएस (अतिरिक्त सीईओ) को आदर्श आचार संहिता लागू करने और सोशल मीडिया की निगरानी में उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त डी. कार्तिकेयन (अतिरिक्त सीईओ) को आईटी नवाचारों के लिए, मुकेश राजोरा (संयुक्त सीईओ) को चुनावी आउटरीच गतिविधियों के लिए और गौरव यादव (संयुक्त सीईओ) को मीडिया और एमसीएमसी प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया।
एसडीएम (चुनाव) के लिए पुरस्कार अलका चौधरी (दक्षिण-पश्चिम), धीरज शर्मा (पश्चिम), मधु भाटिया (पूर्व) और अनीता राणा (दक्षिण) को दिए गए। इसके अलावा, श्री टी. मिसाओ, उप सीईओ, चुनाव संचालन को भी सीईओ, दिल्ली कार्यालय से सम्मानित किया गया।