शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने 3 दिन से लापता नाबालिग युवती के मामले में पुलिस पर संतोषजनक कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि जब भी वे उक्त मामले को लेकर थाने में जाते है तो उन्हें कुछ भी बहाना बनाकर थाने से टरका दिया जाता है।पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से अपनी नाबालिग पुत्री को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में सेना के जवान की ट्रक की टक्कर लगने से मौत, अपनी शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे
आपको बता दें शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक व्यक्ति शहर कोतवाली में पहुंचा।जहा उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री बीती 17 फरवरी को घर से बिना कुछ बताए कही चली गई।जिसके संबध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा युवती की गुमशुदगी भी दर्ज की गई है।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में गए युवक की हत्या से सनसनी, खून से लथपथ मिला शव
आरोप है कि करीब 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाई है और जब युवती के परिजन उक्त मामले को लेकर थाने में जाते है तो पुलिस युवती को बरामद करने के बजाय परिजनों को तरह तरह के बहाने बनाकर थाने से टरका देती है। जिसके चलते युवती के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। युवती के परिजनों ने पुलिस से युवती को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है।