Sunday, February 23, 2025

प्रयागराज के झूंसी में महिला की हुई हत्या का खुलासा, पति गिरफ्तार

महाकुम्भ नगर। झूंसी एवं सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने 19 फरवरी को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार को मृतिका के पति को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

 

मुजफ्फरनगर में काले कानून के खिलाफ काली पट्टी बांध कर वकीलों ने किया प्रदर्शन

 

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित नई दिल्ली के त्रिलोकीपुर थाना व मोहल्ला निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय कमलेश है। पुलिस टीम ने घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में ज़मीनी विवाद के चलते युवक पर लाठियों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी को झूंसी थाना के आजाद नगर केवटाना मोहल्ले में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा की मदद से साक्ष्य संकलन करते हुए अज्ञात मृतका के फोटोग्राफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म व समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए शिनाख्त कराया।

मुज़फ्फरनगर से होते हुए हरिद्वार तक जायेगा गंगा एक्सप्रेस वे, यूपी सरकार ने कैबिनेट में दी मंजूरी

 

सूचना पर मृतका के भाई प्रवेश कुमार निवासी दल्लूपूरा हरिजन बस्ती थाना न्यू अशोक नगर नई दिल्ली व मृतका के पुत्र अश्वनी, आदर्श थाने में आकर उसकी पहचान किया। उसने बताया कि मृतिका उसकी बहन मिनाक्षी पत्नी अशोक कुमार है। इसके बाद उपरोक्त कार्रवाई की।

हत्या की वजह आपसी विवाद

पूछताछ के दौरान अभियुक्त अशोक कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को मैं व मेरी पत्नी मिनाक्षी नई दिल्ली से प्रयागराज के लिये निकले। 18 फरवरी को झूंसी प्रयागराज पहुंचकर कमरा किराए पर लिया। कमरे में पत्नी से कुछ वाद-विवाद होने लगा। जब मेरी पत्नी मिनाक्षी बाथरूम में थी, मैंने गुस्से में आकर उसे पीछे से पकड़ लिया और चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। मेरे जिस कपड़े में खून लगा था, उसे बदल कर चाकू को उसी कपड़े में लपेट कर मकान से तुरन्त धीरे से बाहर निकला और मेला क्षेत्र में आकर चाकू व खून लगा कपड़ा डस्टबिन में फेंक दिया। इसके बाद बच्चों को बताया कि तुम्हारी मां मेले में खो गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय