मुजफ्फरनगर। जनपद में दसवीं के पेपर के साथ शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के पहले दिन कडी सुरक्षा व्यवस्था रही, परीक्षा समाप्त होने के परीक्षार्थी बोले कि कुछ सवाल बहुत कठिन थे, जबकि कुछ आसान रहे।
जनपद में सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी में शुरू हुई। मुजफ्फरनगर में सुबह समय से पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए। पहली पाली 8: 30 से 11:30 तक चली। पहली पाली में 10 वीं कक्षा का हिंदी का पेपर हुआ। परीक्षार्थियों ने बताया कि कुछ प्रश्न आसान थे, कुछ कठिन भी रहे। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
यूपी बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम सदर निकिता शर्मा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने रामपुर तिराहा स्थित गुरु बिरजानन्द इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने भी जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षा का विभिन्न विधालयों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकलविहीन संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट व पुलिस बल उपस्थित रहा।