संभल-उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी ने सांसद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपखंड अधिकारी संतोष त्रिपाठी द्वारा एंटी थेफ्ट थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार थाना नखासा के अंतर्गत मोहल्ला दीपा सराय की बल्ले की पुलिया निवासी सांसद जियाउर्रहमान के परिसर के दो किलोवाट के घरेलू कनेक्शन की जांच करने पर 16480 वाट विद्युत भार पाया गया।
अम्बेडकर पर विवाद बढ़ा, संसद में भिड़े भाजपा और कांग्रेसी सांसद, राहुल गाँधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विद्युत प्रशिक्षणशाला से मिली मीटर की एमआरआई रिपोर्ट से भी पुष्टि होने पर स्पष्ट हो गया कि मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर बिजली की चोरी की गई है, जिस पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत जियाउर्रहमान के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर
जियाउर्रहमान वर्क मौजूदा समय में सपा से संभल के सांसद हैं और हाल ही में संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान संभल में हुए बवाल के बाद से काफी चर्चा में है। बवाल में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी। बवाल के मामले में सांसद के विरुद्ध भी रिपोर्ट दर्ज हुई है।
इसके साथ ही उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को भी धमकाने का आरोप लगा है। धमकी देने के मामले में सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को देख लेने की बात कही थी।
नोएडा में यू ट्यूबर राजवीर सिसौदिया गिरफ्तार, कार की साइड लगने पर बैंककर्मी को पीटा था !
विभाग की तरफ से दी गई तहरीर में लिखा है दिनांक 19 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे लगभग विद्युत उपभोक्ता जियाउर रहमान पुत्र ममलूक रहमान निवासी मो. दीपा सराय बल्ले के पुलिया थाना नखासा जिला संभल पर 2 किलोवाट घरेलू सयोजन पर परिसर की जांच करने पर कुल विद्युत भार 16480 वाट पाया गया। विद्युत परीक्षण शाला से प्राप्त उक्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में पुष्टि होने के उपरान्त यह स्पष्ट होता है कि मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत का प्रयोग कर विद्युत चोरी की गई है। अतः उक्त उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की की जाए।
एएसपी श्रीशचन्द्र ने बताया कि बिजली विभाग ने बताया है कि बिजली की जांच के दौरान सपा सांसद के पिता ने धमकाया है। इस क्रम में तहरीर प्राप्त की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
संसद के किसी भी गेट पर विरोध-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे सांसद, लोकसभा स्पीकर ने जारी किए निर्देश
ज्ञात हो कि बिजली चोरी के आरोपों में घिरे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपासराय स्थित घर पर गुरुवार सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की टीम तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच करने पहुंची थी कि इन दिनों में कितने यूनिट बिजली की खपत हुई। साथ ही बिजली विभाग की टीम यह भी जांच कर रही है कि कौन-कौन से बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया जा रहा है।