Tuesday, February 25, 2025

बाराबंकी में ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर दो सगे भाइयों की मौत,तीसरा गंभीर घायल

बाराबंकी। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर चौबीसी गांव के पास सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

 

मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !

पुलिस ने बताया कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर गांव निवासी देवी प्रसाद लोधी के तीन पुत्र चंदन कुमार (26), सूरज (23) व रघुनंदन (17) शटरिंग का काम करते थे और शनिवार को एक साथ लखनऊ गए थे। सोमवार देर शाम बाइक से अमेठी की ओर लौट रहे थे। इस दौरान हैदरगढ़ के आगे उल्टी दिशा से बाइक लेकर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन और रघुनंदन सड़क पर गिर गए। ट्रक उन्हें रौंदकर आगे निकल गया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि तीसरा भाई सूरज छिटक कर दूर गिरने के कारण गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चंदन और रघुनंदन को मृत घोषित कर दिया। चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित किया। इसके बाद परिवार में कोहराम मचा है। कोतवाल अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे ट्रक और उसके चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

 

दो मासूमों के सिर से छिना पिता का साया

पुलिस ने बताया कि हादसे में मौत का शिकार हुआ बड़ा भाई चंदन विवाहित था। पत्नी लक्ष्मी के साथ उसके दो छोटे बच्चे हैं। इन मासूमों के सिर से पिता का साया छिन गया। जबकि रघुनंदन अविवाहित था। देर रात अमेठी से पहुंचे परिजनों की चीत्कार सुन सभी की आंखें नम हो गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय