Tuesday, February 25, 2025

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, पिता और बेटा-बेटी की मौत

उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बस और कार के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के बांगरमऊ में माइलस्टोन 229 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की एक कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई।

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

हादसा इतना भीषण था कि कार सवार मासूम भाई-बहन समेत पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इसके अलावा ट्रैवलर बस सवार करीब 26 श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पता चला है कि मृतक व्यक्ति सचिवालय में दीवान के पद पर कार्यरत था। कार सवार परिवार लखनऊ से कन्नौज जा रहा था, तभी उसकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई थी। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैवलर बस की कार से टक्कर हो गई।

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बांगरमऊ सर्किल ऑफिसर अरविंद चौरसिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे सूचना मिली थी कि ट्रैवलर बस और कार की टक्कर हुई है। मौके पर जाकर पता चला कि कार डिवाइडर को पार करके ट्रैवलर बस के सामने आ गई थी। ट्रैवलर के चालक ने कार को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन स्पीड होने के कारण हादसा हो गया।

 

मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !

 

उन्होंने कहा, “कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनमें मृतक राघवेंद्र और उनका पांच वर्षीय तथा एक वर्षीय बच्चा शामिल है। राघवेंद्र सचिवालय में दीवान के पद पर कार्यरत थे। इस हादसे में घायल हुईं उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। साथ ही ट्रैवलर बस में सवार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।” वहीं, घायल कुलदीप शर्मा ने बताया कि वह प्रयागराज से लौट रहे थे, तभी एक कार की टक्कर हो गई। कार की स्पीड अधिक होने से यह हादसा घटित हुआ। ट्रैवलर बस में 25 से अधिक लोग सवार थे, जिन्हें चोट आई है। घायल अर्चना ने बताया कि महाकुंभ से लौटते समय उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ बच्चों को भी चोटें आई हैं। –

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय