सहारनपुर। दुकान के गल्ले से चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गांव मलकपुर निवासी दीपक सैनी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी दुकान के गल्ले से किसी ने चोरी कर ली है।
पुलिस सुबह गांव आलमपुर के पास चेकिंग कर रही थी तो अशरफ पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला कोटला शेखपुरा कदीम सहारनपुर को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चांदी का कड़ा, एक घड़ी एवं तीन हजार रूपए बरामद हुए हैं। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा ही दुकान से चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपी को चोरी की धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया है।