Wednesday, April 16, 2025

भाजपा के पूर्व विधायक और उनके भाई पर सरेआम फायरिंग, मचा हड़कंप

प्रतापगढ़। शिवगढ़ ब्लॉक की प्रमुखी को लेकर लंबे समय से पूर्व प्रमुख विनोद द्विवेदी और पूर्व भाजपा विधायक धीरज ओझा के बीच विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के कारण सोमवार को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

आरोप है कि विनोद दूबे के समर्थकों ने पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर जानलेवा हमला किया। हमला इतनी अचानक हुआ कि विधायक और उनके भाई संभल नहीं पाए, लेकिन किस्मत से दोनों इस फायरिंग में बाल-बाल बच गए। हालांकि, मारपीट में पूर्व विधायक के भाई को कुछ चोटें भी आईं।

फायरिंग के बाद हमलावर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान भीड़ ने हमलावरों की थार गाड़ी समेत तीन अन्य वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई, जिससे स्थानीय लोग भी डर और तनाव में आ गए।

इस हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और घटनास्थल पर जांच के लिए टीम भेजी है। फिलहाल पुलिस द्वारा इस हमले के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में वाहनों की एंट्री पर सख्ती, बिना वैध दस्तावेजों के नहीं कर सकेंगे प्रवेश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय