लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं।
मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
जारी की गई सूची के अनुसार, IAS रिया केजरीवाल (बैच 2017), जो वर्तमान में अपर आयुक्त, वाणिज्य कर, लखनऊ के पद पर कार्यरत थीं, को प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बनाया गया है। IAS सार्थक अग्रवाल (बैच 2021), जो संयुक्त मजिस्ट्रेट, वाराणसी के रूप में कार्यरत थे, को बस्ती जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नियुक्त किया गया है। IAS डॉ. पूजा गुप्ता (बैच 2021), जो संयुक्त मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद के रूप में तैनात थीं, को चंदौली का CDO बनाया गया है।