गाजियाबाद। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार हर साल राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन करता है। इस वर्ष इसको ‘विकसित भारत युवा संसद’ के रूप में दो दिवसीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए जिलों को क्लस्टर के रूप में बांटकर प्रदेश में जिला नोडल ऑफिस बनाए गए हैं।
गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद तथा बागपत के युवा गौतमबुद्ध नगर नोडल जिले में भाग लेंगे। भाग लेने वाले युवाओं की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 के बीच होनी चाहिए। इसमें प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर 9 मार्च 2025 तक पंजीकृत करना होगा। वीडियो की स्क्रीनिंग के आधार पर हर नोडल जिला में 150 युवाओं को बोलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। युवाओं को नोडल जिला तक जाने के लिए किराया एवं रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की जाएगी।