Wednesday, March 5, 2025

मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर “लक्ष्मीनगर” करने की मांग विधानपरिषद् में गूंजी, मोहित बैनीवाल ने उठाया मुद्दा

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भाजपा एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर “लक्ष्मीनगर” रखने की मांग उठाई है। उन्होंने बजट सत्र के दौरान इस विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह जनभावना से जुड़ा विषय है और इस ऐतिहासिक मांग को पूरा किया जाना चाहिए।

किसान का चीनी मिल पर बकाया 2 लाख, फिर नहीं दे पा रहा था बच्चों की फीस, कर ली आत्महत्या, MLA ने उठाया मामला

 

 

मोहित बेनीवाल ने कहा कि हमारी धार्मिक परंपराओं और इतिहास के प्रति सम्मान रखते हुए महानगरों व स्थानों के नाम में सत्यता और परंपरा का अनुसरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम ऐतिहासिक रूप से लक्ष्मीनगर होना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र पहले से ही एक पवित्र स्थान रहा है।

मुज़फ्फरनगर के रहमतपुर में निर्माण में हो रही धांधली, डीएम के आदेश पर गांव में पहुंची जांच टीम

 

 

भाजपा एमएलसी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस प्रकार की मांगों का विरोध करते हैं, लेकिन जनता की आस्था को देखते हुए सरकार को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को जनता की भावना को प्राथमिकता देनी चाहिए और मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की प्रक्रिया जल्द शुरू करनी चाहिए।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं ने कब्ज़ा ली विधवा की सम्पत्ति, पीएम आवास योजना से ऋण भी दिला दिया !

मोहित बेनीवाल ने तर्क दिया कि यदि मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर रखा जाता है, तो इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती मिलेगी और यह आस्था, कृषि, व्यापार और आर्थिक समृद्धि के प्रतीक के रूप में उभरेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय