गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से लोगों में आक्रोश है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोदीनगर में एक शादी समारोह में ऐसी घटना सामने आई है। शादी समारोह में मौजूद अतिथियों ने थूक लगाकर रोटी बनाते कारीगर की शर्मनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिस मंडप में शादी समारोह था उसकी फुटेज मगाई गई है। मंडप की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरी तरह से स्थिति साफ हो सकेगी।