मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसके नीचे दबकर दो युवकों की मौत हो गई। लोडर तथा जेसीबी के द्वारा दोनों युवकों को बाहर निकाल कर बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवा दिया था।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
सोमवार को करीब चार बजे शुगर मिल में एक गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक जब शुगर मिल परिसर में घुसा तो उसके आगे एक अन्य गन्ने से भरा हुआ ट्रक चल रहा था। ओवरलोड ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करना चाहा। कुछ दूरी पर ही मोड था,जैसे ही ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक किया, तो ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।जहां पर ट्रक पलटा, वहीं से शुगर मिल में काम करने वाले दो कर्मचारी पिंटू उर्फ मोहनवीर पुत्र रामकुमार निवासी मिल मंसूरपुर जो ठेकेदार के अंडर में जेनरेटर ऑपरेटर था और अरविंद पुत्र दयाल निवासी मिल मंसूरपुर जो वायरलेस ऑपरेटर था।दोनों उस ट्रक के नीचे दब गए।आनन फानन में फैक्ट्री प्रशासन ने तुरंत जेसीबी तथा लोडर बुलाकर ट्रक के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाल कर बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी भिजवा दिया था।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
ओवरलोडिंग पर अधिकारी नहीं लगा पा रहे लगाम
ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालों तथा ट्रकों पर संबंधित अधिकारी कोई लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।आए दिन सड़कों पर ओवरलोडिंग के कारण हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। बार-बार जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है कि ओवरलोड गन्नो से भरे वाहनों पर लगाम लगाई जाए।लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि कोई भी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा।कितनी मौतें इन ओवरलोड वाहनों के कारण हाइवे पर हो रही हैं। हर रोज हाईवे पर जाम लगे रहते हैं। आज भी अगर इस ट्रक में ओवरलोड गन्ने ना होते तो शायद यह ट्रक न पलटता।और इन दो युवकों की जान बच गई होती।