खतौली। एक विधवा महिला ने कुछ लोगों को भूमाफिया बताकर इनके द्वारा अपने क्वार्टर पर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगा इसकी शिकायत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से की है।
मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार
विधवा महिला के अनुसार उसके पति का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो चुका है। दिवंगत पति के नाम कुछ जमीन गंगनहर के निकट स्थित कस्बे के एक मोहल्ले में है। उक्त भूमि पर उसने तीन क्वार्टर का निर्माण इन्हें किराए पर देकर आर्थिक लाभ लेने की नियत से कराया था।
विधवा महिला का आरोप है कि उसके द्वारा बनवाए गए तीनों क्वार्टर पर कस्बा निवासी कुछ भूमाफिया ने अपने गुर्गों का अवैध कब्जा करा दिया है। विधवा महिला का आरोप है कि भूमाफियाओं ने कूट रचित दस्तावेज तैयार करके अपने गुर्गों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत बैंक से ऋण भी दिला दिया है।
विधवा महिला के अनुसार आर्थिक तंगी झेलने के साथ ही क्वार्टर पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लेने से वो मानसिक तनाव में आ गई है तथा न्याय पाने के लिए यहां वहां भटकती फिर रही है। विधवा महिला ने प्रकरण की पुलिस से जांच कराकर आरोपी भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।