मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस ने ब्यूटी पार्लर से युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तत्काल दो टीमों का गठन किया था।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना छपार विकास यादव ने अनेक स्थानों पर छापे मारकर युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले 3 वांछित अभियुक्तों को बिजौपुरा कट खामपुर रोहाना मार्ग से गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार बीती रात बिजौपुरा निवासी रूबी ने छपार पुलिस को तहरीर देकर कि मेरी ननद नीतू सिंह अपनी शादी के लिए मैकअप कराने मेरे साथ कस्बा छपार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में आयी थी, कुछ समय बाद 4 युवकों द्वारा मेरी ननद का ब्यूटी पार्लर से अपहरण करने का प्रयास किया गया तथा मेरे साथ मारपीट व अभ्रदता की गयी। शोर-शराबा होने पर अपहरणकर्ता अपनी कार छोड़कर भाग गए। तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध सं0 43/2025 धारा- 115(2), 352,351(3),74,324(4),140(3),62 बीएनएस दर्ज किया गया तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी ने शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना छपार पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
गठित टीम द्वारा आज युवती के अपहरण का प्रयास करने वाले 3 वांछित अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम निखिल चौहान पुत्र नफेसिंह निवासी दुधार थाना कांधला जिला शामली, शिवम उर्फ आदित्य पुत्र सुन्दर निवासी गंगोरु थाना कांधला जिला शामली, अभिषेक पुत्र सलेकचन्द निवासी मोहल्ला रामनगर थाना कांधला जिला शामली बताया है।