Tuesday, April 23, 2024

बीजेपी नेता को मिली धमकी- पार्टी छोड़ दो, लश्कर ए खालसा के नाम से आया फोन !

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना छजलैट निवासी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह सैनी ने बुधवार को मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर फोन पर  लश्कर-ए-खालसा के नाम से जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया । गुरुवार को थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। कुछ दिन पहले भी वीर सिंह सैनी को लश्कर खालसा के नाम से धमकी मिली थी। इस मामले में पीड़ित ने थाना छजलैट में केस भी दर्ज कराया था।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह सैनी ने बताया कि बुधवार को उनके पास एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-खालसा का सदस्य बताया। भाजपा नेता ने कहा कि आरोपित ने इसके बाद फोन पर उनसे कहा कि अगर भाजपा नहीं छोड़ी तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। पीड़ित ने एसएसपी हेमराज मीणा को शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई और परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

वीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उन्हें लश्कर ए खालसा के नाम से धमकी दी थी। इसके बाद से परिवार दहशत में है। इस मामले में छजलैट थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। कुछ दिन शांत रहने के बाद  आरोपित ने फिर से वीर सिंह व्हाट्सएप मैसेज, कॉलिंग कर धमकी देना शुरू कर दिया।

एसएसपी हेमराज मीना ने छजलैट थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे और साइबर सेल को भी इस मामले में जांच करने के आदेश दिए थे। गुरुवार को थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय