Wednesday, March 5, 2025

भुवनेश्वर में सांसद चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम में पथराव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

भुवनेश्वर। भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद के भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद चंद्रशेखर आजाद ने एबीवीपी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।

भतीजे आकाश आनंद पर ‘बुआ मां’ का बड़ा एक्शन, बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से निकाला

सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद का कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ, कुछ अज्ञात लोगों ने वहां पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बल प्रयोग किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक के पलटने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

घटना के बाद सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि यह हमला जानबूझकर करवाया गया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यक्रम को बाधित करने और भय का माहौल बनाने की कोशिश की।

 

मुज़फ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर गई युवती का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, तीन युवक गिरफ्तार

चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा— “मैं डरूंगा नहीं…” और इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने प्रशासन से इस घटना की जल्द से जल्द जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
भुवनेश्वर पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय