Wednesday, February 12, 2025

मेरठ में दिव्यांगजन 14 फरवरी को मोबाइल कोर्ट में दर्ज कराएं अपनी समस्या

मेरठ। दिव्यांगजन 14 फरवरी को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ये जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सिद्धान्त शर्मा ने दी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अनुसार सुदूरवर्ती पिछड़े इलाकों के लोगों (दिव्यांगजन) जो कि सरकार द्वारा उनके अधिकार एवं सुविधाओं हेतु चलाई जा रही योजनाओं/परियोजनाओं से जागरूक नही हैं।

 

भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार

ऐसे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिये और समाज में उनके साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कराने तथा पूर्ण एवं प्रभावी भागीदारी दिलाये जाने एवं उनकी शिकायतों/समस्याओं को त्वरित रूप से स्थानीय स्तर पर निस्तारित कराए जाने के उद्वदेश्य से न्यायालय,कार्यालय राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मेरठ में मोबाईल कोर्ट का आयोजन 14 फरवरी को किया जाना है।

 

मुजफ्फरनगर में कार शोरूम का मैनेजर ग्राहकों के दो करोड़ लेकर फरार, हंगामा, शोरूम मालिक का भाई पुलिस ने पकड़ा

इस संबंध में जनपद में निवास करने वाले समस्त दिव्यांगजनों को सूचना भेजी गई है। जिसमें कहा गया है कि ऐसे समस्त दिव्यांगजन अपनी शिकायत (समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, रेल विभाग, पुलिस प्रशासन, पंचायतीराज, श्रम विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नगर विकास विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग आदि एवं बैकों से सम्बन्धित) दिनांक 12 फरवरी 2025 को उनके कार्यालय में उपस्थित होकर दर्ज कराने के साथ दिनांक 14 फरवरी को जिला पंचायत सभागार, कचहरी मेरठ में भी उपस्थित हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय