मुजफ्फरनगर। महिला ने ससुर पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। आरोप हैं कि अवैध हथियार की नोक एवं बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर लगातार चार माह से शारीरिक शोषण किया जा रहा हैं। आरोप हैं कि पति को घटना से अवगत कराने के बाद पति ने मारपीट करते हुए ससुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने
योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, कानपुर, वाराणसी ,लखनऊ के कई अफसर बदले
के लिए दबाव बनाया, जिसका विरोध करने पर ज्वलनशील पदार्थ छिडककर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। पीडित महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की आस लगाई हैं। पीडित महिला ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी हैं।
दिल्ली में जाटों की संस्था पर कब्जे का भाजपा का प्रयास हुआ विफल, बीजेपी का पूरा पैनल ही हारा
मंगलवार को मंसूरपुर खानूपुर निवासी पीडित महिला सोनी पुत्री सुदेश ने रूआंसी हालत में मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए ससुरालियो द्वारा किये गये शोषण के बारे में बताया। पीडित महिला ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहजुड्डी निवासी अमित कुमार पुत्र वीर सिंह के साथ हुई थी, जिससे पीडित महिला को तीन पुत्री हैं।
आरोप हैं कि पीडित सोनी पुत्री सुदेश के पहले पति की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद हिन्दू रीतिरिवाज से लडकी के परिजनों ने पुरबालियान निवासी कुलदीप पुत्र रविन्द्र के साथ शादी की थी। आरोप हैं कि शादी में पीडित महिला द्वारा 9 लाख 70 हजार रूपये नगद व सोनी चांदी के जेवरात साथ लेकर आई थी, जो रकम पीडित महिला ने अपने पहले पति के गुजर जाने के बाद अपनी पिकअप गाडी को बेचकर अपने पास रखी हुई थी।
मुजफ्फरनगर में प्रिंसिपल देखते थे स्कूल में अश्लील वीडियो, बच्चों ने मचा दिया हंगामा
आरोप हैं कि ससुर रविन्द्र व पति कुलदीप द्वारा जबरदस्ती पीडित महिला को देह की दलदल में धकेलने का प्रयास किया जा रहा था। आरोप हैं कि कुलदीप पुत्र रविन्द्र की पहले भी दो शादियां हो चुकी थी, जो रविन्द्र व कुलदीप की हरकतों के कारण घर छोडकर चली गई थी । आरोप हैं कि रविन्द्र का पूरा परिवार गलत संगत का शिकार हैं।
मोदीनगर में शादी समारोह में थूक लगाकर बनाई रोटी, लोगों में आक्रोश, पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
आरोप हैं कि रविन्द्र ने अपनी छोटी बेटी की पांच शादियां की हैं और अपने बेटे कुलदीप की तीन शादियां की हैं। पीडित महिला ने बताया कि रविन्द्र व कुलदीप के कुकर्मों के बारे में शादी से पहले पता न चल सका, जिसका शिकार अब पीडित महिला सोनी पुत्री सुदेश भी हो रही हैं।
पीडित महिला ने पुलिस प्रशासन पर भी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट काट कर थक जाने के बाद मीडिया का सहारा लिया हैं, ताकि प्रदेश के मुखिया को भी अपने खाकीधारियों की करतूतों का पता चल सके। पीडित महिला ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी हैं।