मेरठ। मेरठ मेंं भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के भतीजे हर्षित गुप्ता पर हमला करने के मामले में पूर्व सांसद और भाजपा नेताओं के बीच जोरदार बहस हो गई। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर हुई एफआईआर को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश है। संयुक्त व्यापार संघ और भाजपा नेताओं ने पहले वेस्ट एंड रोड स्थित होटल में बैठक की। उसके बाद सदर बाजार थाने का घेराव कर दिया।
योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, कानपुर, वाराणसी ,लखनऊ के कई अफसर बदले
थाने में भाजपा नेता धरने पर भी बैठ गए। एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने जयकरण गुप्ता पक्ष पर हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वह मुकदमा वापसी नहीं करेंगे। हालांकि निष्पक्ष जांच की बात एसपी सिटी ने कही। इसके बाद भाजपा नेता लौट गए।
दिल्ली में जाटों की संस्था पर कब्जे का भाजपा का प्रयास हुआ विफल, बीजेपी का पूरा पैनल ही हारा
देवपार्क बागपत रोड निवासी भाजपा नेता जयकरण गुप्ता का भतीजा हर्षित गुप्ता मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। वह परिवार के साथ सोमवार दोपहर करीब दो बजे कार से बेगमपुल अपने गुप्ता स्टोर पर जा रहा था। बागपत रोड पर शंभूनगर के पास ट्रक खड़ा होने पर साइड को लेकर थार सवार युवकों की हर्षित गुप्ता से कहासुनी हो गई थी। हर्षित बेगमपुल पर अपने गुप्ता किराना स्टोर पर पहुंचे तो आरोपी युवक लाठी-सरिये लेकर थार, स्कार्पियो और तीन स्कूटी पर सवार होकर आए।
मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप
उन्होंने कार में तोड़फोड़ कर दी और हर्षित के सिर में रॉड से हमला किया। बीच-बचाव के लिए आए हर्षित के ताऊ नीरज आदि से भी मारपीट की गई। हर्षित के सिर में सात टांके आए। पुलिस ने थार कार को सीज कर दिया था। सोमवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुजफ्फरनगर में प्रिंसिपल देखते थे स्कूल में अश्लील वीडियो, बच्चों ने मचा दिया हंगामा
भाजपा नेता जयकरण गुप्ता के भतीजे हर्षित गुप्ता और उनके भाई नीरज पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावर जनता दल से पूर्व सांसद रहे हरीश पाल के परिवार के हैं। नामजद आरोपी अक्षय, अर्जुन और ऋषभ को सदर बाजार पुलिस ने हिरासत में लिया है। बेगमपुल के पास हमले की वारदात की फुटेज वायरल हाेने के बाद पुलिस ने दोनों ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज की।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने सोमवार को दोनों ओर से हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली। आज पुलिस ने दूसरे पक्ष की एफआईआर भी दर्ज कर ली। इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को लगी तो वो थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। थाने में दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस हुई।