मुजफ्फरनगर। शिव मंदिर में घुसकर शराब के नशे में एक शराबी ने मूर्ति को उसके स्थान से हटा दिया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र तितावी के अन्तर्गत ग्राम पीपलशाह में मनोज पुत्र राजपाल निवासी भंगेला थाना खतौली द्वारा शराब के नशे में शिव मन्दिर में घुसकर 1 मूर्ति को उसके स्थान से हटा दिया गया था। थाना तितावी पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त मनोज को हिरासत में लिया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
स्थानीय लोगों की मौजूदगी में मूर्ति को पुन: उसी स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी फुगाना डॉ रवि शंकर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।