मीरजापुर । जिले के अदलहाट क्षेत्र के विसौरा खुर्द गांव में विद्युत करंट से 13 दिन पूर्व मुकेश कुमार की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों से मिलने केंद्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को पहुंची।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने मृतक की पत्नी आशा देवी से मिलकर बिजली विभाग की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के बारे में जानकारी ली, तो मालूम हुआ कि अभी तक कोई सहायता विद्युत विभाग या राजस्व विभाग से नहीं मिली है। राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता से मोबाइल पर बात की।
सहायक अभियंता ने बताया कि विभाग से अभी तक मुकेश की मौत मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जताई। मंत्री की तल्खी देख सहायक अभियन्ता ने सोमवार को विद्युत सुरक्षा अधिकारी को मौके पर जाकर कार्रवाई पूरी कराने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि अदलहाट थाना क्षेत्र के विसौरा खुर्द गांव निवासी मुकेश कुमार (47) 13 दिन पूर्व घर पर बिजली के बोर्ड में मोबाइल चार्जर लगा रहा था। तभी अचानक आए हाई वोल्टेज से वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।