Tuesday, April 22, 2025

डीएवी कॉलेज में एनएसएस शिविर के पांचवें दिन चला स्वच्छता अभियान, योग व मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

मुजफ्फरनगर। डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर की सभी इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। यह अभियान तीन कार्यस्थलों – अलमासपुर, केवलपुरी और पंचशील कॉलोनी में संचालित किया गया। स्वयंसेवकों ने इन क्षेत्रों में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मुज़फ्फरनगर में परिजनों ने तोड़ दिया था रिश्ता, युवती पहुँच गई पुलिस चौकी, पुलिस ने करा दी दोनों की शादी

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मुकुल दुआ ने बच्चों को योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से कई बीमारियों से बचा जा सकता है और यह तन एवं मन को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है। मुकुल दुआ ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास भी करवाया, जिससे वे इसका प्रत्यक्ष अनुभव कर सकें।

बुलंदशहर में दलित की बारात में घुड़चढ़ी पर हमला, दूल्हे व बारातियों को पीटा, सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा आज

आज के शिविर में मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का प्रदर्शन किया, जिससे शिविर में उत्साह का माहौल बना रहा।

डीएवी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर गरिमा जैन ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सामाजिक जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि विद्यार्थियों को समाज सेवा से जोड़ने का भी कार्य करते हैं।

शिविर के दौरान डॉ. कुलदीप ने स्वयंसेवकों को भारतीय न्याय संहिता (Indian Penal Code) के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जागरूक नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने की ईओ की शिकायत, पालिका को 50 लाख का फटका लगाने का लगाया आरोप

कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचना त्यागी, संजीव कुमार और डॉ. मोहम्मद आसिफ के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप सिंह, प्रोफेसर अर्चना धामा, प्रोफेसर कल्पना, डॉ. चारु त्यागी, डॉ. सीमा मलिक, शुभम शर्मा, डॉ. अंशुमान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय