Monday, December 23, 2024

ज्वैलरी की दुकान में सेंध का खुलासा: वारदात के बाद गेस्ट हाउस पहुंचे और कपड़े बदल कर बस से भागे

जोधपुर। शहर के भीतरी क्षेत्र घोड़ों का चौक स्थित सीता सदर मार्केट में ज्वैलरी की दुकान में सेंध लगाने की घटना का पुलिस ने चौबीस घंटे में खुलासा करते हुए उसके दो आरोपितों को अजमेर तक पीछा कर पकड़ा है। आरोपित सगे साढू है। चोरी की वारदात से पहले उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया था। मार्केट में लगी ज्यादातर दुकानों के शटरों पर दो-दो ताले लगे थे, मगर उन्होंने उसी दुकान को चुना जिस पर एक एक ताला लगा हुआ था। वारदात को अंजाम देने से पहले चाबी को भी चुराया था और चैनल गेट को खोलकर प्रवेश किया था।

पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि घोड़ों का चौक में स्थित दो ज्वैलरी शॉप पुरुषोतम सोनी व नवरनत सोनी की दुकानों पर 29 मई की रात्रि में नकबजनी होने की घटना पर पुलिस की टीमों को गठन किया गया। चोरियां बड़ी होने पर पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल खुलासा करते हुए दो लोगों को पकडऩे में सफलता हासिल की है।

मामले के अनुसार शंकर नगर सी पीपली चौराहा निवासी पुरुषोतम सोनी पुत्र देवीप्रसाद सोनी और गायत्रीनगर भास्कर चौराहा रातानाडा निवासी नवरतन सोनी पुत्र सीताराम सोनी की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट दी गई। उनकी श्री राधे ज्वैलर्स सीता सदन मार्केट में है जिसमें सोने का जॉब वर्क का कार्य आपसी जॉब वर्क दुकानदारों का कार्य करते है। 29 मई वह वक्त करीब नौ से साढे नौ के बीच दुकान से अपने घर चला गया। दुकान के अन्दर छोटा भाई कार्य कर रहा था। मंगलवार की सुबह यानी 30 मई की सुबह दुकान पर आए तो दुकान के ताला लगाने वाला कुंडा टूटा हुआ था। वह ताला वैसे ही बंद लटक रहा था व शटर डाउन था। शटर ऊपर किया तो देखा कांच के दरवाजे की खिडक़ी टूटी हुई। टूटी हुई खिडक़ी से दुकान के अन्दर गया तब चोरी का पता लगा। दुकान में रखी टेबल की दराज से 1070 ग्राम का सोना नहीं मिला।

इसकी दुकान के सामने नवरतन सोनी दुकान के भी शटर का ताला लगाने वाला कुंडा टूटा हुआ था। यहां दुकान से भी करीब 125 ग्राम के लगभग सोने का कच्चा माल कंटिग किया हुआ दुकान में रखी टेबल की दराजों से गायब मिला।

पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची और मार्केट में लगे कैमरे सीसीटीवी को चैंक किया। रात में करीब 3 बजकर 17 मिनट पर एक अज्ञात चोर मार्केट का मुख्य गेट का ताला खोलकर अन्दर आता हुआ दिखाई देने के साथ ही अपने पहने हुए कमीज से मुंह ढकता हुआ मार्केट में आता दिखा। किशन सोनी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा पर दिखाई दे रहा है वह उस कैमरे का मुंह ऊपर करता हुआ दिखाई दिया। बाद में उनकी दुकानों में सेंध लगाकर चला गया।

डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थानाधिकारी हनुमान सिंह के नेतृत्व में थाना सदर बाजार व अन्य थानों से टीमें गठित की गई। मौके पर एमओबी,डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीमों को घटनास्थल पर बुलाया जाकर कर मौका मुआयना करवाया गया। संदिग्धों के बारे में आरंभिक पड़ताल में मालूम हुआ कि राजदान मेंशन स्थित प्रिया गेस्ट हाउस में संदिग्ध आकर रुके थे। जिस पर उनकी तलाश आरंभ करवाई गई। इस पर उनके पुख्ता सबूत मिलने पर दोनों शक्स के टैक्सी द्वारा रोडवेज बस स्टैण्ड तक जाने के फुटेज मिले।

सबूत मिलने और फुटेज से पुलिस की टीम अजमेर रवाना की गई। थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि पुलिस नकबजनी के आरोप में अब हुगली पश्चिमी बंगाल के जाहिरा होडाल दासपुर निवासी शेख फरहद अली पुत्र मोहम्मद शरीफ और पश्चिमी बंगाल के ही भस्तरा गांव गुराप निवासी इस्माइल मोडल पुत्र सफीउदीन मोडल को पकड़ा गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 1 किलो 91 ग्राम 31 मिलीग्राम सोने के आभूषण व कटिंग माल बरामद किया। मुल्जिम शेख फरहाद अली से सोने का कच्चा व कंटिग माल कुल 134.37 ग्राम व एवं इस्माइल मोडंल से कुल 956.94 ग्राम सोने के आभूषण, फाइन सोना व कंटिग माल बरामद किया गया है।

आरोपी शेख फरहद अली और इस्माइल मोडल दोनों आपस में साढू है। जिन्होंने जोधपुर शहर से चोरी की वारदात करने की योजना बनाकर कानपुर से रवाना होकर गाजियाबाद, दिल्ली होते हुए ट्रेन से 25 मई को सुबह करीबन 10 बजे जोधपुर रेल्वे स्टेशन पहुंचे। शेख फरहद अली ने घोड़ों का चौक में स्थित दुकानों में 25 से 29 मई तक कई बार रैकी की। 29 मई की रात्रि में वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद राजदान मेंशन स्थित प्रिया गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां से दोनों मुल्जिमान कपड़े बदल कर रवाना होकर बस से अजमेर पहुंचे। जहां से टीम द्वारा अजमेर की घूघराघाटी से बस में से दस्तयाब किया। शेख फरहद के खिलाफ पहले भी प्रकरण सामने आए है। वह 2 अप्रेल से लेकर 29 अप्रेल तक कानपुर जेल में बंद था, बाद में जमानत पर रिहा हुआ था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय