सहारनपुर। बीते शनिवार को बेहट रोड स्थित भगवती कॉलोनी के निकट एक घर में रह रहे बिना माँ-बाप के दो बच्चों के घर में एक महिला मेन गेट फांद कर घुस गई और वहां मौजूद बच्चे को डराने धमकाने लगी।
दरअसल रविवार की शाम एक तान्या नाम की बच्ची ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि इन बच्चों की माँ इनके बचपन में ही गुज़र गयी थी जबकि पिता का निधन कोरोना काल में हुआ था। शनिवार को घटित घटना के बाद किसी अनहोनी के डर से तान्या ने ये वीडियो जारी किया जिसमें उसने इस प्रकरण का वर्णन करते हुए मदद की गुहार लगाई।
उसने वीडियो में बताया है कि उसके माँ-बाप की मृत्यु के बाद उसके परिवार में बस वो और उसका नाबालिक भाई बचा है। उसकी माँ के जाने के बाद उसके पिता दोनों बच्चों का ध्यान रखने के लिए एक ममता नाम की महिला को घर लेकर आए थे जो उनके गुज़र जाने के बाद घर से चली गयी थी। लेकिन शनिवार को ममता वापस उनके घर आई और उसने घर का मैन गेट फांद कर घर में प्रवेश लिया। जिसके बाद उसने घर में मौजूद तान्या के नाबालिक भाई को डराया धमकाया। तान्या उस समय कॉलेज में थी।
तान्या ने आगे यह बताया कि यह महिला गुंडे और पुलिस के साथ आई थी और उन्होंने इन दोनों बच्चों पर दबाव बनाने की कोशिश भी की। जिसके बाद तान्या ने 112 पर कॉल किया। पुलिस वहां आई तो सही लेकिन बिना कोई समाधान निकाले ही वहां से चली गयी।
तान्या ने बताया कि उन्होंने इसके बाद भी पुलिस की सहायता लेने का प्रयास किया लेकिन थाना कोतवाली देहात तथा एसएसपी आवास से उसे बिना बात सुने ही टरका दिया गया।
इस प्रकरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गुंडे और पुलिस तो नज़र नहीं आए लेकिन एक महिला घर में गेट के ऊपर से कूदती हुई ज़रूर देखी जा सकती है।