Sunday, December 22, 2024

नगर निगम की नई पहल, किया प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का आगाज

प्रयागराज। नगर निगम ने इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में महापौर गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में आगाज ‘प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ महाकुम्भ’ की बैठक का आयोजन किया। महापौर ने कहा कि महाकुम्भ में स्नान के लिए न केवल श्रद्धालु बल्कि स्वयं भगवान किन्नर, देवता और सारे तीर्थ आते हैं। उन्होंने कहा यहां के प्रयागराजवासी भाग्यशाली हैं। हमने यहाँ जन्म लिया और ईश्वर ने हमको अवसर दिया है इस नगर के लिए कुछ करने का। स्वच्छता के आग़ाज़ उत्सव के साथ अब शहर स्वरुप लेने लगा है। शहर के विभिन्न संगठनों के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ बनाने की चर्चा भी की गई।

महापौर ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों के बाहर सफाई और स्वच्छ करने के बाद रंगोली बनाएं, जिससे दूसरों पर भी दबाव बने कि गन्दगी नहीं फैलानी है। महापौर ने अपनी इंदौर यात्रा का एक वाक्या सुनाया और बताया कि वहां के छोटे दुकानदार भी स्वच्छता को लेकर कितने जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने जब झाड़ू उठाई तो बहुत से लोगों ने उनका मजाक बनाया, जिन्होंने समझा उन्होंने साथ देने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा जब हम घर से निकलें तो सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार कर कपड़े के झोले लेकर बाज़ार जाएंगे, इसकी शपथ लें।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा, हमारे प्रयागराज में सबसे बड़ा आयोजन महाकुम्भ हो रहा है। हम इसकी छवि कैसी बनाना चाहते हैं, ये हमें तय करना है। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी ने स्वच्छता का नारा दिया था और प्रधानमंत्री मोदी ने सकारात्मक आकार दिया। सिंगल यूज़ प्लास्टिक हमारा आलस और आरामतलबी है। हम घर से झोला नहीं ले जाते और बाहर से प्लास्टिक ले आते हैं। उन्होंने बताया कि हम प्लास्टिक पर कार्रवाई कर रहे हैं। आप यहां रहते हैं, आपकी ज्यादा जिम्मेदारी है कि प्रयागराज को पूरी तरह सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाएं।

मेहमानों के लिए अपने घर को स्वच्छ बनाएं
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या मां (टीना मां) ने कहा, प्रयागराज के हम वासी हैं, यह हमारा घर है। अगर हमारे घर में कोई मेहमान आता है तो हम घर को स्वच्छ रखते हैं। अब हमारे यहां महाकुम्भ है तो हमें इसे स्वच्छ बनाना है। जो लोग बाहर से आएं, वो यहां कि छवि लेकर जाएं। यमुनापुरी महाराज ने कहा गंगा-यमुना में हजारों नदियां समाहित होती हैं और उनका संगम प्रयागराज में होता है। दुनिया में भारत पुण्य देश है, और उसमें भी प्रयागराज का स्थान है। उन्होंने कहा, प्लास्टिक मनुष्य ने इज़ाद किया और ये आज सबसे बड़ा संकट बन गया है। उन्होंने कहा कि जल को दूषित करना सबसे बड़ा पाप है। हम उसमें पॉलीथिन फेंक देते हैं, हम उसका इस्तेमाल न करें। हम इस संकल्प को आज ही धारण कर लें।

हमारे बच्चे स्वच्छता के दूत
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा कि हमारे बच्चे ही स्वच्छता दूत हैं। जिन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि जब घर में कोई कार्यक्रम होता है, तो सब उसमें लग जाते हैं। ऐसे ही महाकुम्भ का भव्य आयोजन है। इसके लिए वैसे ही जुटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश पूरे विश्व में आगे दिखे। पिछला कुम्भ यूनेस्को ने धरोहर में शामिल किया। इस बार उससे ऊपर और आगे ले जाना है।

नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने कहा, महाकुम्भ में 150 देशों से करीब 40 करोड़ लोग आयेंगे। ये हमारी और शहरवासियों की जिम्मेदारी है कि इसे कैसे तैयार करें। सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को हम बंद कर दें। शहर स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बने इसके लिए आपका साथ जरूरी है। हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। हमारे कर्मचारी इस बात को तय करें कि जहां सफाई हो गई, वहां फिर कचरा न हो।

दिलाई गई स्वच्छता की शपथ, लॉन्च हुआ स्वच्छता पोस्टकार्ड
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने स्वच्छता पोस्टकार्ड की लॉन्चिंग की। इस दौरान महापौर, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और सभी गणमान्य लोगों ने अपने संदेश लिखे। साथ ही इन पोस्टकार्ड को लोगों को बांटा गया और उनसे स्वच्छता संदेश के साथ परिजनों और रिश्तेदारों को भेजने की अपील की गई। नगर निगम ऐसे ढाई लाख पोस्टकार्ड लोगों को बांटेगा। इससे पहले वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय