Tuesday, May 6, 2025

अयोध्या में दोहरी हत्या से सनसनी, पत्नी-बेटे को मार पति फरार

अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या के नगर कोतवाली के अन्तर्गत शनिवार को एक पति अपनी पत्नी व पांच साल के बच्चे की हत्या करके फरार हो गया।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली के देवकाली चौकी के अन्तर्गत शिवनगर कालोनी के पीछे जंगल में झुग्गियों में रहने वाले एक पति अपनी पत्नी व मासूम बच्चे की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मासूम की गला दबाकर हत्या करने के बाद पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की गयी है। घटना के समय उनका बड़ा बेटा पड़ोस के एक घर में सोने गया था।

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

[irp cats=”24”]

 


पुलिस ने बताया कि असम का रहने वाला यह परिवार बताया जा रहा है और कबाड़ बीनने का काम करता था। पुलिस के अनुसार असम के बरगटा जिले में रहने वाले शहजान खंडकर ने अपनी पत्नी नेशिया बेगम व पांच वर्षीय बच्चे सहादकर खेडकर की हत्या कर दी। घटना की जानकारी उस समय हुई जब उसका बड़ा बेटा नेबुतुल्ला (10) घर में आया तो उसने अपनी मां व भाई को जमीन पर पड़ा देखा। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गयी। एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह, नगर कोतवाल अश्विनी पाण्डेय ने घटना स्थल की जांच की। मौके पर हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला।सीओ के अनुसार पति ने पहले बेटे की गला दबाकर हत्या की उसके बाद पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। उसकी तलाश पुलिस कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।

 

 

 

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

 

 


आश्चर्य की बात यह है कि उक्त स्थान पर करीब तीन साल से असम के रहने वाले एक विशेष समुदाय के इक्कीस परिवार झुग्गियां बनाकर रहते हैं। सभी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। उन्होंने बताया उक्त जमीन विवादित बतायी जाती है। एक पक्ष ने उक्त जमीन इन्हें किराये पर दे रखा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी परिवार के बांग्लादेशी होने की संभावना है। इसकी कई बार पुलिस से शिकायत भी की गयी लेकिन कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। घटना के बाद पुलिस ने मृतकों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। पुलिस हत्यारे की खोजबीन कर रही है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना क्यों हुई, कैसे हुई, इसके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। हत्यारों को पकडऩे के लिये कई टीमें भी गठित की गयी हैं, जिससे शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय