Tuesday, November 5, 2024

अब्बास अंसारी मामले के खुलासे का मिला ईनाम, एसपी वृंदा शुक्ला समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

चित्रकूट- जिले की जेल में बन्द माफिया डान मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे के पत्नी से मिलन कांड का भंडाफोड करने पर एसपी, सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय, सीओ एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा और जेल चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह को सम्मानित किया है। डीजीपी ने इन चारों को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया है।

मंगलवार को चारों पुलिस कर्मियों को लखनऊ बुलाया गया था। तीन दिन पहले जिला जेल रगौली में अब्बास अंसारी को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने पर पत्नी निखत अंसारी को पुलिस ने पकड़ा था। शुक्रवार को बन्दी मुलाकाती रजिस्टर में बिना नाम दर्ज कराये निखत पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं। डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृन्दा शुक्ला ने सूचना पर निखत को गिरफ्तार किया था।

विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो अंसारी को जिला मुख्यालय से सटे कपसेठी गांव के विकासनगर में प्रहलाद साहू का मकान सपा के जिला महासचिव फराज खान ने  किराये पर दिलवाया था। सोमवार को देर शाम मकान मालिक को पुलिस ने पूछताछ को बुलाया था। देर शाम पुलिस ने मकान को सील कर दिया। मामले की छानबीन तेज हो गई है।

सूत्रों की मानें तो जांच को लखनऊ स्तर से विशेष टीम भी मंगलवार को यहां आने वाली है। निखत हर दिन तीन-चार घंटे अवैध ढंग से जेल में अब्बास से मुलाकात करती थीं।

इस मामले में जेलर संतोष पाण्डेय, डिप्टी जेलर पीयूष पाण्डेय समेत पांच जेल वार्डन को निलम्बित किया जा चुका है। जेल सुपरिटेंडेन्ट अशोक सागर को निलम्बित करने की सिफारिश शासन से की गई है। उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह ने जेल का कार्यभार संभाल लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय